गोरहर में रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाये नारे

आदिवासी बहुल क्षेत्र गोरहर पंचायत में रोड निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 4:29 PM

ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का लिया निर्णय

बरकट्ठा.

आदिवासी बहुल क्षेत्र गोरहर पंचायत में रोड निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसको लेकर गोरहर पंचायत के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. इस संबध में ग्रामीणों ने ग्राम ज्वार पहाड़पुर और ग्राम पांतितीरी में विरोध मार्च निकाला. लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. ग्रामीणों के मुताबिक आजादी के 75 वर्ष और झारखंड राज्य बनने के 24 साल बीत जाने के बाद भी गोरहर पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र में अनेकों सड़क बदहाल स्थिति में है, जिसका निर्माण नहीं हो सका. आदिवासी समाज के प्रखंड सचिव मनोज मुर्मू ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां आदिवासी गांव है वहां रोड नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बीमार या गर्भवती महिला हो तो उसे खटिया की मदद से जाना पड़ता है. विरोध मार्च में समाजसेवी राजाराम मांझी, रामू टुडू, अनिल कुमार सिंह, रामू मराड़ी, तालो मरांडी, नुनवा मांझी, प्रकाश सोरेन, मुनू टुडू, प्रमेश्वर बासके, सूरज हेम्ब्रम, प्रकाश बेसरा, वासुदेव मुर्मू, रमेश बास्के, मार्शल मुर्मू, कन्हैया बेसरा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version