स्कूटी से आये अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूटे जेवर और रुपये
कनहरी रोड स्थित श्वेता ज्वेलर्स में तीन हथियार बंद अपराधियों ने 28 अप्रैल की देर रात लाखों रुपये के जेवर लूट कर फरार हो गये.
कनहरी रोड स्थित श्वेता ज्वेलर्स में तीन हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लगभग छह लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने और 25 हजार नगद लेकर फरार
अपराधी स्थानीय भाषा से गाली-ग्लौज और गोली मारने की दे रहे थे धमकी
हजारीबाग.
कनहरी रोड स्थित श्वेता ज्वेलर्स में तीन हथियार बंद अपराधियों ने 28 अप्रैल की देर रात लाखों रुपये के जेवर लूट कर फरार हो गये. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्रा पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है. श्वेता ज्वेलर्स संचालक अभय वर्मा ने बताया कि नकाबपोश तीन अपराधी एक स्कूटी से आये. अपराधियों के हाथ में पिस्तौल था. पिस्तौल लहराते हुए दुकान के अंदर घुस गये. तीनों गोली मारने की धमकी देकर लॉकर को खोलवाकर लगभग छह लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने और 25 हजार नगद लेकर फरार हो गये. संचालक ने कहा कि तीनों अपराधी स्थानीय भाषा से गाली-ग्लौज और गोली मारने की धमकी दे रहे थे. सभी अपराधी 25-26 वर्ष के थे. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि घटना को लेकर छापेमारी चल रही है. सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. फिंगर एक्सपर्ट से अपराधियों का फिंगर प्रिंट्स का नमूना लिया गया. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.जेवर दुकान को अपराधी बना रहे हैं निशाना :
हजारीबाग शहरी क्षेत्र के जेवर दुकान और संचालकों को अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. 22 अप्रैल को सोनी ज्वेलर्स के संचालक जितेंद्र सोनी के पुत्र अंकित सोनी दुकान बंद कर दीपूगढ़ा विकास नगर घर जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने अंकित सोनी को रास्ते में रोककर नकद और लाखों रुपये के जेवर लूट लिया था. इस घटना को पुलिस अनुसंधान कर ही रही थी. इसी बीच 28 अप्रैल की देर रात अपराधियों ने श्वेता ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है