आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : भुनेश्वर
आंदोलनकारियों को जेल भेज कर चुनाव प्रक्रिया से दूर रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था में घोर अन्याय हो रहा है.
चौपारण.
आंदोलनकारियों को जेल भेज कर चुनाव प्रक्रिया से दूर रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था में घोर अन्याय हो रहा है. डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था यदि सड़क सुना हो जायेगा, तो संसद आवारा हो जायेगा. आज आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर सड़क को सुना कर संसद, विधानसभा को आवारागर्दी के साथ चलाने का भयावह दृश्य क्या हो सकता है. उक्त बातें क्षेत्र दौरे के क्रम में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सह संयोजक भुनेश्वर यादव ने रविवार को चौपारण में कहीं. उन्होंने कहा रांची लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पहले जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष सह गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी टाइगर जयराम महतो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया. उन्होंने हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशी संजय मेहता के पक्ष में जनता को समर्थन देने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है