बाबा चौहरमल की जयंती पर सिरसी गांव मे निकाली शोभायात्रा
सिससी गांव में पासवान समाज ने महाबली बाबा चौहरमल की जयंती पर शोभायात्रा निकाली.
कटकमसांडी.
सिससी गांव में पासवान समाज ने महाबली बाबा चौहरमल की जयंती पर शोभायात्रा निकाली. वार्ड पार्षद बादशाह राम ने बताया कि चौहरमल का जन्म बिहार में मोकामा अंचल क्षेत्र के शंकरवाड़ टोला में हुआ था. तबसे इस क्षेत्र को मगध के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म दुसाध ज़ाति के एक किसान परिवार में चार अप्रैल 1313 में चैत्र पूर्णिमा को हुआ था. इनका कर्मस्थान मोकामा ताल के चाराडीह था. उन्होंने कहा कि चौहरमल सामंती दमन के विरुद्ध विद्रोह के प्रतीक थे. उन्होंने चाराडीह में सामन्तो द्वारा की गयी आर्थिक बंदी का संगठन बनाकर कड़ा मुकाबला किया और अपने लोगों को संकट से बचाया. चौहरमल ने चाराडीह को युद्ध कला ज्ञान हासिल करने का प्रशिक्षण केंद्र बनाया था. शोभायात्रा में करमबीर था, जागो राम, कौलेश्वर पासवान, सागर पासवान, सुजीत पासवान, लिपट पासवान, टोमेश पासवान, उमेश पासवान, रामवृक्ष पासवान, बाली पासवान, सुबोध पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है