11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवां नदी के किनारे कूड़े से फैली बदबू, बढ़ी परेशानी

बरसोती नदी में कचरा से बदबू उत्पन्न होने लगा है. बरसोती नदी पर स्थित पुल के समीप पड़े कचरों से पनप रहे बदबू के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

बरकट्ठा.

बरसोती नदी में कचरा से बदबू उत्पन्न होने लगा है. बरसोती नदी पर स्थित पुल के समीप पड़े कचरों से पनप रहे बदबू के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बरकट्ठा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से निकले सड़ी गली सब्जियां, मुर्गे, मछली बिक्री के बाद निकले विभिन्न प्रकार के अवशिष्ट, अवांछनीय पदार्थ व अनेकों तरह की प्लास्टिक कूड़े करकट को लोग नदी स्थित पुल के समीप खुले में जैसे तैसे फेंक देते हैं. इससे आसपास का पूरा क्षेत्र बदबू से परेशान है. बिना नाक बंद किए राहगीरों को आवागमन करना दूभर हो गया है. साथी कूड़े कचरों के कारण नदी का जल भी दूषित हो गया है. बरवां नदी के आसपास के लोग पानी के अभाव में कपड़े धोने व स्नान करने आते हैं. लेकिन कचरों का अंबार और उससे पनप रहे बदबू से लोग परेशान हैं. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल के समीप भी कचरों का अंबार और ढेर से आसपास का क्षेत्र बदबू का केंद्र बन गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जगह-जगह पड़े कचरों को हटवाकर अविलंब साफ-सफाई कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें