डीवीसी के कर्मियों ने टोलियां बनाकर की साफ-सफाई
दामोदर घाटी निगम, हजारीबाग परियोजना में 16 से 31 मई तक ’स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है.
हजारीबाग.
दामोदर घाटी निगम, हजारीबाग परियोजना में 16 से 31 मई तक ’स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को डीवीसी के कर्मियों ने तीन टोलियां बनकर अलग-अलग जगहों की सफाई की. इनमें डीवीसी मंदिर परिसर की सफाई की गयी. टीम में अमित कुमार शील, मुख्य अभियंता, डॉ अशोक कुमार, सुरेंद्र रजक, हरेन सरकार, दिगंबर प्रसाद, संदीप पाल, धनपति, भद्रो दा, धीरज कुमार, सुनील कुमार, मदन कुमार, शंकर सिंह ने सहयोग किया. निदेशक संजय कुमार की टीम ने जगदीशपुर गांव जाकर साफ-सफाई की. जल-जमाव वाले क्षेत्रे में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. इसमें राहुल रंजन, दीपक कुमार, सुबोध बागदी, पप्पू, विनोद ने सहयोग प्रदान किया. तीसरी टीम ने तिलैया रिजर्वायर क्षेत्र के चचरों में सफाई की. यह पछिंयों की प्रजातियों का संरक्षित क्षेत्र है. निर्मल रजक, उत्तम कुमार ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है