Loading election data...

स्कूलों में शुरू है समर कैंप, बच्चे सीख सेल्फ डिफेंस और पेंटिंग

जिले के सरकारी और निजी अधिकांश स्कूलों में समर कैंप शुरू है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 4:03 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले के सरकारी और निजी अधिकांश स्कूलों में समर कैंप शुरू है. विद्यार्थियों को डंबल एक्सरसाइज, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर्स, सेल्फ डिफेंस (कराटे), कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, योग, रनिंग सहित विभिन्न खेलों का अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सरकारी स्कूल आठ जून को खुलेंगे. खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी समर कैंप में भाग ले रहे हैं. जिला स्कूल में एक सप्ताह से शुरू समर कैंप का समापन सोमवार को किया गया. समापन समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया. विभावि के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे, प्रो राजू राम, जेजे कॉलेज के बलदेव राम, डॉ संजय कुमार, कोलंबस कॉलेज के डॉ जेपी रविदास, प्राचार्या नीतिका कुमारी, खेल शिक्षिका संजू कुमारी, शिक्षक डॉ अनूप कुमार मेहता मधुसूदन कुमार सिंह, अनुज कुमार, मृत्युंजय पाठक, संजय कुमार, रविकांत ठाकुर, अक्षय कुमार, प्रिंस कुमार, संजय चंद्रा सभी ने विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के प्रति मोटिवेट किया.

शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी :

प्रभारी प्राचार्य नितिका कुमारी ने विद्यार्थियों से कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है. स्कूलों में खेल सामग्री उपलब्ध है. मुख्यमंत्री एक्सीलेंस जिला स्कूल में इस वर्ष पहली बार समर कैंप का आयोजन हुआ है. समर कैंप में कक्षा छह से 12वीं के दर्जनों विद्यार्थी शामिल हुए. खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को खेल शिक्षिका संजू कुमारी सहित बाकी शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न खेलों के प्रति एक सप्ताह मोटिवेट किया. विद्यार्थी खेल के प्रति जागरूक हुए हैं. आगे भी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेल के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जायेगा. वहीं, खेल से होने वाले शारीरिक फिटनेस की जानकारी दी गयी. किसी भी परिस्थिति में सेल्फ डिफेंस को लेकर डेमो कर बताया गया. पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी खेल में करियर बना सकते हैं. सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में जुटी है.लगभग सरकारी स्कूलों में खेल शिक्षक बहाल हैं. समर कैंप के माध्यम से खेल के प्रति रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की पहचान हुई है. सभी को उनके रुचि अनुसार खेल में जागरूक बनाया जायेगा.

संजू कुमारी, खेल शिक्षिका, प्लस टू जिला स्कूल.

अधिक से अधिक विद्यार्थी समर कैंप का लाभ लें. सरकारी स्कूलों को खेल सामग्री की खरीदारी के लिए दो महीने पहले 25-25 हजार रुपये मिले हैं. पांच से 12 जून तक सभी स्कूलों में लाइफ व इको क्लब से संबंधित गतिविधि चलेगा. अलग-अलग सात थीम होंगे. इसमें स्वस्थ जीवन शैली, पानी व ऊर्जा को बचाने जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया है.

प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version