महावारी में स्वच्छता जरूरी : रूपा
मालवीय मार्ग स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ.
माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
हजारीबाग.
मालवीय मार्ग स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ. प्रधानाध्यापिका रूपा वर्मा ने कहा माहवारी के दौरान किसी भी तरह के अंधविश्वास और झिझक से लड़कियों को बचना है. इस विषय पर सभी अपने सखी सहेलियों से खुल कर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं अपनाने से कई तरह की बीमारी और समस्या होने की आशंका बनी रहती है. माहवारी के दौरान स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. लड़कियों में माहवारी स्वच्छता अपनाने से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित बनेगा. सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है. इसके बावजूद माहवारी स्वच्छता दिवस पर कक्षा नौवीं व दसवीं के 60 से अधिक स्कूली छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. प्लान इंडिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रूपा देवी शिक्षक जीतेन्द्र कुमार, जया कुमारी, सादिक़ हुसैन, ममता कुमारी, लिपिक मुकेश कुमार, आदेशपाल मीना देवी ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है