फलदार पौधे लगाकर जंगल को किया हराभरा
भारत में कई राज्य गर्मी से तप रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो सूरज जमीं पर उतर आया हो.
पर्यावरण वन रक्षा समिति बनासो व चानो की सराहनीय पहल
प्रतिनिधि, विष्णुगढ़भारत में कई राज्य गर्मी से तप रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो सूरज जमीं पर उतर आया हो. ठीक इसके विपरीत बनासो और आसपास के जंगल इन दिनों काफी हरे-भरे हैं. तापमान भी अन्य जगहों की अपेक्षा कम है. जंगल में घूसने पर फिलहाल बहुत राहत महसूस हो रही है. यह संभव हो पाया है स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास और संकल्प से. पर्यावरण वन रक्षा समिति बनासो व चानो के उपाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि वर्ष 2009 से पर्यावरण संरक्षण करते आ रहे हैं. समिति के लोग प्रत्येक वर्ष सात सितंबर को पर्यावरण की पूजा करते हैं. पहले जंगल उजड़ा था. बोरो के सीमा पर बनासो, जामनीजारा, बानडी सिमर, नेरकी, सदारो, नागी, तेलानिया दाह, चानो के पंचायत के जंगल काफी हराभरा पेड़ाें से भरा है. जंगल में काजू, बैल, जामुन, अमरुद, आम के पेड़ों को जंगल में लगाकर वन को और अधिक हरा भरा कर दिया गया है. जंगल की देखरेख में अन्य लोगों के अलावा उनकी पत्नी मंजु देवी भी सहयोग करती है. जंगल को बचाने के लिए समिति की बैठक प्रत्येक माह होती है. सभी जंगल को बचाने का संकल्प लेते हैं. समिति में अध्यक्ष महादेव मुर्मू, उपाध्यक्ष सुरेश राम, सचिव रमेश मरांडी के अलावा अन्य सदस्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है