केरेडारी में 10 घंटे ही मिल रही बिजली, एसी, पंखा और कुलर बनी शोभा की वस्तु

बढ़ते गर्मी के साथ केरेडारी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. पिछले एक सप्ताह से केरेडारी को 24 घंटे में मात्र आठ से 10 घंटा ही बिजली मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 5:43 PM

केरेडारी.

बढ़ते गर्मी के साथ केरेडारी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. पिछले एक सप्ताह से केरेडारी को 24 घंटे में मात्र आठ से 10 घंटा ही बिजली मिल रही है. दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. बिजली की आंख मिचौनी से तपती दोपहरी में लोगों को घर में भी सुकून नहीं मिल रहा. भीषण गर्मी में उठ बैठ कर दिन बिताते हैं. वहीं, रात में बिजली लोगों को खूब रुलाती है. वहीं, दिन भर बिजली गुल रहने से प्रखंड में संचालित इलेक्ट्रांनिक्स दुकानदार, छोटे-बड़े उद्योग-धंधे समेत विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा उपभोक्ताओं के घर में रखे टीवी, फ्रीज, कुलर, एसी, वाशिंग मशीन भी शोभा की वस्तु बन गयी है.

दुकानदारी चौपट, शीतल पेय हो जा रहे हैं गर्म :

केरेडारी के दुकानदार पप्पू कुमार, उपेंद्र महतो, चंदन कुमार ने कहा कि बिजली नहीं मिलने से इलेक्ट्रॉनिक दुकान, शीतल पेयजल दुकान वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. बीते दिन भर बिजली गुल रही. सोमवार को 12 बजे केरेडारी में बिजली मिली. बिजली नहीं रहने से शीतल पेय पदार्थों की बिक्री ठप हो जाती है. दुकानदारों ने कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग बिजली विभाग से की है.

चौक-चौराहों पर पसरा सन्नाटा

:

केरेडारी प्रखंड में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ-साथ लू चलने लगी है. इस गर्मी में तापमान 45 डिग्री सेसि पहुंच गयी. इससे गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह आठ बजे तक व शाम पांच बजे से चौक-चौराहों व दुकानों में भीड़ देखी जाती है. इसके पूर्व लोग घरों में दुबके रहते हैं. चौक-चौराहों में सन्नाटा पसर जाता है. तापमान में वृद्धि होने से लंबी दूरी के वाहनों समेत यात्रियों को लू से काफी परेशानी होती है. अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले वाहन इस गर्मी में अपने तय समय पर दूरी तय नहीं कर पा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version