हजारीबाग.
कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के वन ईयर टारगेट 12वीं उत्तीर्ण और टू इयर क्लास रूम प्रोग्राम के 55 स्टूडेंट्स को नीट 2024 में सफलता प्राप्त कर हजारीबाग का नाम रौशन किया. नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जो 720 अंकों का होता है. एचीवर क्लासेज के सफल छात्रों में आदित्य प्रकाश (680), अनुपम गुप्ता (664), आदित्य कुमार (662), आयुष (659), सानू प्रिया (658), श्रेयस शंकर (655), कोमल (655), नचिकेत (651), गीता (650), अक्षर (649), सन्नी (644), सकलदेव (640), इसके अलावा हिमांशु, प्रवीण, स्नेहा, शिखर, रंजन, शंकर, गगन, शौर्य दीप, शाश्वत, कविता, शालिनी, करण, ज्योति, राजन, अमृदुला, अंशिका रचना, कृष्णा, प्रीति, मानसी, सुनील मेहता शामिल है. इस रिजल्ट से सभी विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. एचिवर्स क्लासेस के निदेशक ई अरविंद ठाकुर व निदेशक ई अजय ठाकुर ने कहा कि इस तरह के रिजल्ट से हजारीबाग व हजारीबाग के आसपास के विद्यार्थियों का मनोबल और बढ़ता है और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है