23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार परीक्षा केंद्र 1263 विद्यार्थी देंगे वस्तानिया और फोकानिया की परीक्षा

जिले में वस्तानिया (आठवीं) और फोकानिया (दसवीं) की परीक्षा चार केंद्रों पर 25 जून से शुरू होगी. दोनों पाली में परीक्षा ली जायेगी.

25 जून से शुरू परीक्षा चार जुलाई तक दो पालियों में चलेगी

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले में वस्तानिया (आठवीं) और फोकानिया (दसवीं) की परीक्षा चार केंद्रों पर 25 जून से शुरू होगी. दोनों पाली में परीक्षा ली जायेगी. चार जुलाई तक परीक्षा चलेगी. वस्तानिया में 911 और फोकानिया में 352 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. कुल 1263 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर सदर और बरही दोनों अनुमंडल में अलग-अलग दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. डीइओ प्रवीन रंजन ने गुरुवार को बताया कि 15 जून से मदरसा प्रबंधन अपने-अपने विद्यार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण करेंगे. इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं, छह से 10 जुलाई के बीच विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. विद्यार्थी अपने-अपने मदरसा में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा केंद्र :

सदर अनुमंडल में वस्तानिया का परीक्षा केंद्र हिंदू प्लस टू स्कूल होगा. वहीं, फोकानिया के लिए केबी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बरही अनुमंडल में वस्तानिया का परीक्षा केंद्र बरही प्लस टू स्कूल होगा. वहीं, फोकानियां के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरही को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

31 मदरसा के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल :

जिले में अलग-अलग 31 मदरसा के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें नजरुल उलूम सिरमा बड़कागांव, गुलशने तैयबा हरली, अरशदूल उलूम नवादा विष्णुगढ़, अरबिया रजाए-एमुस्तफा चानो, बिष्णुगढ़, मदरसातुल बनात गुलशने मदीना, मदरसातुल बनात कोटरा पबरा, मिस्बाहुल उलूम नवादा पगार, अरशदूलउलूम गर्रीकलां, गुलशने बगदाद मंडईकलां, तहफीहजुल इस्लाम बरही, अजीजिया जियाउल उलूम रसोईया धमना, फराहतुल बनात सादी मोहल्ला, सुभानियां गोरिया करमा, गौसिया लश्करी रसोईया धमना बरही, अनवारुल इस्लाम अलगडीहा तिलैयाडैम, अहियाउल उलूम कोनहरा खुर्द, फरीदुल उलूम चलकुसा, गौसिया समसुल उलूम परसावान, अजीजुल उलूम जोहरगंज, रिजविया फैजुर रसूल अमरोल दादपुर, तालीमुल कुरान पिपराही, गौसिया अनवारूल उलूम भंडरा पदमा 23 मदरसा के विद्यार्थी वस्तानियां परीक्षा लिखेंगे. वहीं, फोकानियां में अरशदुल उलूम नवादा विष्णुगढ़, मिसबाहउल उलूम नवादा पगार, मदरसातुल बनात गुलशने मदीना, मदरसातुल बनात खुटरा पबरा, एहसानुल उलूम गर्रीकलां, तफिजूल इस्लाम बरही, फरहातुल बनात शादी मोहल्ला एवं अजीजुल उलूम जोहरगंज मदरसा के विद्यार्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें