पांच सौ कपड़े के थैले बांटे
डीवीसी कोनार डैम के आसपास कपड़े के थैले का वितरण कर सोमवार को प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया.
प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का दिया संदेश
विष्णुगढ़.
डीवीसी कोनार डैम के आसपास कपड़े के थैले का वितरण कर सोमवार को प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया. इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह शुरू हुआ. स्कूली बच्चों के माध्यम से समाज में यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए कपड़े के थैले के प्रयोग कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है. डीवीसी उच्च और मध्य विद्यालय, 123 केवी सबस्टेशन, कोनार डिस्पेंसरी, मुख्य कार्यालय, गेस्ट हाउस में डीवीसी कर्मियों, स्थानीय मजदूरों, केजुअल वर्कर्स, फॉरेस्ट्री वर्कर्स, कंप्यूटर और सिलाई ट्रेनिंग सेंटर नवाटांड़ व चेलियाटांड़ के बीच पांच सौ कपड़े का थैला वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में उच्च और मध्य विद्यालय के बीके महतो, राजेश्वर, डॉक्टर बीके मंडल, सब स्टेशन प्रभारी पीके सिन्हा, डीएन प्रसाद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम सीएसआर कार्यपालक सुनील कुमार, सीएसआर कर्मी टेकलाल महतो, डेगलाल, सरयू, वीरेंद्र कुमार के सहयोग से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है