करंट प्रवाहित बिजली तार गिरा, लगी आग

कोर्रा कनहरी रोड में बिजली के धारा प्रवाहित तार गिरने से एक मकान का दरवाजा जल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:43 PM

हजारीबाग.

कोर्रा कनहरी रोड में बिजली के धारा प्रवाहित तार गिरने से एक मकान का दरवाजा जल गया. यह घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे की है. लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी. इस घटना से जानमाल की क्षति हो सकती थी. लोग बाल-बाल बच गये. इस सड़क पर दिनभर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं का आना-जाना रहता है. कोर्रा कनहरी रोड में लगे 220 वोल्ट के कवर तार गुजरा हुआ है. कुछ घंटे से यह तार स्पार्क कर रहा था. अचानक से यह कवर तार गर्म होकर गल कर नीचे गिर गया. तार के नीचे एक ठेला वाला सामान बेच रहा था. ठेला वाला पिंटू ने बताया कि तार गिरने से हम सभी घबरा गये. देखते ही देखते कमला लॉज के दरवाजे में आग लग गयी. लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी. विद्युत सहायक अभियंता आरपी सिंह ने कहा कि जानकारी मिलने पर उस क्षेत्र कि बिजली काट दी गयी है. मरम्मत करने के बाद बिजली शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version