डीएवी सीनियर विंग ने मनाया स्थापना दिवस

कनहरी रोड स्थित डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग में डीएवी स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 4:20 PM

हजारीबाग.

कनहरी रोड स्थित डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग में डीएवी स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन से की गयी. हवन कार्यक्रम में बडी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया. छात्र रूद्रमणि और ओंकार ने भजन प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रभारीप्राचार्या कविता पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन 1886 में अविभाजित भारत और वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर में प्रथम डीएवी विद्यालय की स्थापना हुई थी. इसके प्रथम मानद प्रधानाध्यापक स्वामी हंसराज बने थे. 25 वर्षों तक बिना वेतन लिए डीएवी को अपनी सेवा दिये थे. इसकी स्थापना में पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, लाला लाजपत राय और स्वामी हंसराज जैसे त्यागी महापुरुषों ने अपना एक-एक क्षण डीएवी के नाम किया था. आज पूरे भारत मे 919 डीएवी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version