हजारीबाग.
कांग्रेस कार्यकर्ता पंचम कुमार पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों के बीच कांग्रेस के गारंटी कार्ड वितरण किया. पंचम कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश की आवाज़ है. ये भारत की आकांक्षाओं का दस्तावेज़ है. कांग्रेस जातीगत जनगणना, आर्थिक सर्वे और संस्थानों के सर्वे करने का घोषणा पत्र में शामिल किया है. जनसंपर्क में कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.बड़कागांव.
हजारीबाग लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में बड़कागांव, विष्णुगढ़ और हजारीबाग में कांग्रेसी नेताओं ने टोली बनाकर कांग्रेसी गारंटी कार्ड मतदाताओं के बीच बांटा. नेताओं ने मतदाताओं को बताया कि किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, 30 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण और हर परिवार कि एक महिला को एक लाख सलाना दिया जायेगा. जनसंपर्क में पंकज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, महादेव हंसदा, रमेश भोक्ता, रमेश सिंह भोगता समेत अन्य लोग शामिल थे.विष्णुगढ़.
प्रखंड के नरकी में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में जनसंपर्क व बैठक हुई. विपिन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से समर्थन मांगा. विपिन कुमार सिन्हा ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करें. कुलदीप रविदास, बासुदेव वैद्य, सफीक अंसारी, प्रदीप कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है