सेवा सहयोग समिति 12 जून से पंचायतों में लगायेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला

बानादाग पहाड़ी मंदिर के समीप आवास पर सेवा सहयोग समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 5:54 PM

हजारीबाग.

बानादाग पहाड़ी मंदिर के समीप आवास पर सेवा सहयोग समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता विकास कुमार कुशवाहा व संचालन सुनील पांडेय ने किया. बैठक में संस्था के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा उपस्थित हुए. रेखा देवी व गुड़िया देवी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. निर्णय लिया गया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया. 12 जून से पहले चरण में पंचायत स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला प्रारंभ होगा. शुरुआत कटकमदाग प्रखंड से की जायेगी. मेडिकल कैंप लगाने का कार्य, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 10 हजार पौधा लगाया जायेगा. हर्ष अजमेरा ने कहा कि सदर विधानसभा की जनता की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है. सेवा सहयोग समिति की पहल पर जल्द ही कटकमदाग में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डिजिटल पुस्तकालय खोला जायेगा. मौके पर उदय कुमार साव, रूपेश राणा, राजकुमार प्रसाद, मो शाहिद, आशीष ओझा, सुनीता कुमारी, मो आलम, राजू साव, टुनी साव, सुरेश साव, ढेंगुरा पंचायत समिति प्रतिनिधि मो मकसूद, कुलदीप साव, अजय साव, राजेंद्र भोक्ता, मंदीप यादव, शांति देवी, प्रदीप रविदास, विक्रम कुमार रंजन, मो नजाम उद्दीन, रेणु देवी, रेखा कुमारी, दुलारचंद गंझू, नीतू देवी, दयामानी संघा, उर्मिला बांडू, ज्ञानी गंझू , सुनिल यादव , ममता देवी , रंजना देवी , मरियम तिग्गा , सोनाली तिर्की , साबिया देवी , भोला बांडो,सलोनी इक्का सहित महिला पुरुष उपस्थित थे. कृष्णा कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version