मीठा तालाब पार्क के सुरक्षा प्रहरी का शव मिला, नशेड़ियों पर हत्या की आशंका

हजारीबाग कालीबाड़ी के समीप मीठा तालाब पार्क के सुरक्षा प्रहरी का शव रविवार की सुबह मिला. मृतक दारू थाना क्षेत्र के बासोबार के महादेव ठाकुर 60 वर्ष है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 4:25 PM

नाक और टूडी में मिले चोट के निशान, कमरे में कई जगहों पर खून के धब्बे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा

पत्नी का आरोप, पार्क में बैठने वाले युवकों ने की हत्या

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग कालीबाड़ी के समीप मीठा तालाब पार्क के सुरक्षा प्रहरी का शव रविवार की सुबह मिला. मृतक दारू थाना क्षेत्र के बासोबार के महादेव ठाकुर 60 वर्ष है. सुरक्षा गार्ड का शव तालाब के रैंप के बगल स्थित निगम द्वारा बनाए गए घर के दरवाजे पर पड़ा था. सुबह में टहलने वाले लोगों ने शव को देखा. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. मृतक की पत्नी शांति देवी ने आरोप लगाया कि पति की हत्या की गयी है.

नगर निगम की ओर से रखा गया था सुरक्षा गार्ड :

मीठा तालाब पार्क की देखभाल के लिए सुरक्षा गार्ड महादेव ठाकुर को रखा गया था. तालाब के रखरखाव करनेवाले विवेक सिंह ने बताया कि मृतक को छह वर्ष से तालाब पार्क की देखभाल के लिए नगर निगम से रखा गया था. तालाब का केयरटेकर अमन कुमार है. सुरक्षा गार्ड को रहने के लिए तालाब के किनारे एक कमरा बनाया गया है. इसमें गार्ड रहता था. उसके नाक और टूडी में चोट के निशान थे. कमरे में काफी मात्रा में खून के धब्बे थे. मुहल्लावासियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की हत्या नशेड़ियों द्वारा करने की आशंका है. सुबह में वहां टहलने वालों ने बताया कि शाम होते ही कई नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. लोगों ने संभावना जताया कि नशापान रोकने के क्रम में नशेड़ियों ने उनकी हत्या कर दी.

पत्नी ने नशेड़ियों पर लगायी हत्या का आरोप :

मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि मेरे पति के कमरे के बाहर कई युवक बैठते थे. कई बार युवकों को मेरा पति गलत काम करने से रोकते थे. शांति देवी ने कहा कि वहां बैठने वाले युवकों ने ही हत्या की है. शहरवासियों को घूमने के लिए तालाब के किनारे पेड़ पौधा नगर निगम ने लगवाया है. निगम की ओर से तालाब के चारों ओर रैंप बना हुआ है. वहां प्रतिदिन 500-1000 लोग टहलने सुबह-शाम आते हैं.

पोस्टमार्टम के बाद मामले का होगा खुलासा :

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा होगा. रिपोर्ट में ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतक ब्लड प्रेशर की दवाई खाता था. हो सकता है कि ब्रेन हेमरेज होने के कारण सुरक्षा गार्ड की मौत हुई होगी. घटना की जांच के बाद मामले का जल्द खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version