वोटिंग के दिन 32 लोगों ने मतदान के बाद किया रक्तदान
लोकतंत्र के पर्व पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया.
हजारीबाग.
लोकतंत्र के पर्व पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया. उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया. मंगलवार को अनेक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को क्रॉस मैच रक्त करके उपलब्ध कराया गया. रक्तदाताओं में सचिव गौरव यादव, महेंद्र बग्गा, आदर्श जैन, अजमेरा, रोशन कुमार, राजू सिन्हा, राजकुमार सोनी, पृथ्वी कुमार, मोहन कुमार पासवान, चंदन कुमार, निशांत झा, शुभम जैन, सूरज जैन, प्रीतम पांडे, विनय सिंघानिया, अंकित सुरेखा, मनीष खेतान, नवीन जैन, निकेश जैन, कामाख्या नारायण सिंह, मोहित जैन, विकास जैन, इशू जैन, अभिमन्यु कुमार, प्रभात कुमार, निलेश जैन और अंत में ऋषभ जैन समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मेडिकल कॉलेज के डॉ नीरज कुमार, टेक्नीशियन आर खैरी, शमशाद हुसैन, शीलाकुमारी, पूनम कुजूर, मधु कुमारी, उदय कुमार, सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है