जीटी रोड अटका को जोड़ने वाली सड़क जर्जर
सात माइल से खरना गांव से होते हुए जीटी रोड अटका को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है.
विष्णुगढ़.
सात माइल से खरना गांव से होते हुए जीटी रोड अटका को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क में जहां-तहां बड़े-बड़े बोल्डर निकल जाने के कारण वाहनों को आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगभग दस साल पूर्व बनी थी. आज वह जर्जर हेकर पैदल चलने लायक नहीं है. बेड़ा हरियारा पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव ने इस जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस रोड से होकर बेड़ा हरियारा, खरना, बारा, चलकरी, के अलावा अन्य गांव से भी लोग विष्णुगढ़ आना-जाना करते हैं. इन गांव के लोगों का मुख्य बाजार विष्णुगढ़ ही है. आदिवासी समाज के कार्यकर्ता शिबू सोरेन ने कहा कि इस रोड पर चलने वाले लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क में कई जगहों पर बने गड्ढे में पानी भर जाता है. इस स्थिति में लोगों को खासकर रात में आने-जाने में परेशानी होती है. उन्होंने जल्द सड़क की मरम्मत व कालीकरण करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है