Loading election data...

दादी के जन्म से लेकर विदाई तक के भजनों ने श्रद्धालुओं को झुमाया

मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 26 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय दादी उत्सव सोमवार से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:33 PM

राणी सती मंदिर में दादी उत्सव के प्रथम दिन भव्य मंगल पाठ

राणी सती दादी के मंगल पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल

आज गायक पंकज मोदी भजनों से दादी भक्तों को झुमायेंगे.

13 सुहागिन महिलाएं आज दादी का उतारेंगे आरती

प्रतिनिधि, हजारीबाग

मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 26 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय दादी उत्सव सोमवार से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके प्रथम दिन मंदिर परिसर में मंगल पाठ का आयोजन किया गया. कई महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने राणी सती दादी की पूजा-अर्चना की. पाठ के दौरान इत्र उत्सव, जन्मोत्सव बधाई, हल्दी महोत्सव, सिंदूर महोत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव व दादी पाठशाला जैसे कई उत्सव महिलाओं ने दादी के जन्म से लेकर विदाई तक में की. दादी की विदाई के समय सुहाग पिटारी का वितरण किया गया. स्थानीय कलाकार अनीता शर्मा व रितु अग्रवाल द्वारा राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. आरती के साथ पाठ समापन हुआ. मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि दादी उत्सव का प्रथम दिन यादगार रहा. दूसरे दिन राणी सती दादी की पूजा अर्चना के बाद शाम में 13 सुहागन द्वारा महाआरती की जायेगी. धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंकज मोदी भजनों से दादी भक्तों को झुमाएंगे. यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर आयोजित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version