मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
योग्य मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 6:10 PM
हजारीबाग.
योग्य मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया है. इसमें मतदाता सूची में अपना नाम जानना हो या मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हो, वोटर स्लिप डाउनलोड करने से लेकर चुनाव से जुड़ी अन्य जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. इसके साथ ही वह यह भी चेक कर पाएंगे कि वह वोट डालने योग्य हैं या नहीं. अगर आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो एप की मदद से अपना नाम सूची में रजिस्टर कर सकते हैं. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. इस एप से वोटिंग के लिए योग्य यूजर्स इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
वोटर हेल्प लाइन एप की खास बातें :
वोटर हेल्प्लाइन एप को गुगूल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप यूजर्स की किसी भी प्रकार की जानकारी स्टोर नहीं करता है. यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी ऑफर करती है. एप यूजर्स को इपीआइसी कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा देता है. वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह 23 अप्रैल तक फॉर्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.