23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में लगे 1500 वाहनों में लगेंगे जीपीएस

निर्वाचन आयोग पहली बार चुनाव में शामिल सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा रहा है.

वोटिंग के लिए जाने और लाैटने के दौरान वाहनों की होगी निगरानी

वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, पोलिंग पार्टी के नंबर, ड्राइवर का मोबाइल नंबर किया जा रहा अपलोड

प्रतिनिधि, हजारीबाग.

निर्वाचन आयोग पहली बार चुनाव में शामिल सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा रहा है. चुनाव कार्य में लगे वाहनों की ट्रेकिंग के लिए सिस्टम लगाये जा रहे हैं. चुनाव कार्य केे लिए जाने और लाैटने के दौरान इवीएम में की जानेवाली गड़बड़ी की निगरानी के लिए यह किया जा रहा है. डीसी कार्यालय में इन वाहनों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. ऑनलाइन ट्रेेकिंग डीसी और निर्वाचन विभाग करेगा. हजारीबाग लोकसभा चुनाव में करीब 1500 वाहन चुनाव कार्य में लगाये गये हैं. इन वाहनों काे संत कोलम्बस कॉलेज ग्राउंड और विनोबा भावे विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मैदान में खड़ा किया गया है. शुक्रवार को वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य शुरू किया गया. 18 मई तक सभी वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

जीपीएस में ड्राइवर का मोबाइल नंबर अपलोड :

लोकसभा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाने का काम ट्रैकनोवेट कंप्लीट ट्रैकिंग सोलुशन कंपनी कर रही है. कंपनी द्वारा जीपीएस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, पोलिंग पार्टी के नंबर, विधानसभा क्षेत्र, वाहन ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर जीपीएस में डाला जा रहा है. जीपीएस लगाने के लिए 25 वाहनों के लिए एक टीम बनायी गयी है. जीपीएस लगने के कार्य पूरा होने पर कंपनी द्वारा वाहन के शीशे में जीपीएस लग जाने का एक स्टीकर लगा दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें