विष्णुगढ़ में 143 मतदान केंद्र, 15 अतिसंवेदनशील

हजारीबाग संसदीय सीट के लिए 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विष्णुगढ़ में जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:42 PM

15 बूथ के मतदाता कोडरमा संसदीय सीट के लिए डालेंगे वोट

विष्णुगढ़.

हजारीबाग संसदीय सीट के लिए 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विष्णुगढ़ में जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे होगा. 24 पंचायतों वाले विष्णुगढ़ प्रखंड में 99 राजस्व ग्राम हैं. कुल आबादी 156477 है. कुल मतदाता एक लाख 20 हजार 398 हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 58931 और पुरुष मतदाता 61467 हैं. विष्णुगढ़ प्रखंड को 23 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. 143 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 15 है. वहीं, संवेदनशील बूथ 78 हैं. 20 मई को ही विष्णुगढ़ के अलपीटो, बरांय, मडमो व गैड़ा पंचायत के कुल 15 बूथ कोडरमा संसदीय सीट का भाग है. विष्णुगढ प्रखंड के चार पंचायतों के कुछ गांव के मतदाता हजारीबाग संसदीय सीट के लिए मतदान करेंगे. विष्णुगढ़ प्रखंड के 128 बूथ हजारीबाग लोकसभा में पड़ता है, जबकि इसी प्रखंड के 15 बूथ कोडरमा लोकसभा में पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version