चलनिया से कसेरा मोहल्ला विष्णुगढ़ को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

चलनिया मुख्य मार्ग से कसेरा मुहल्ला विष्णुगढ़ को जोड़ने वाली पक्की सड़क जर्जर स्थिति में है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:34 PM

विष्णुगढ़.

चलनिया मुख्य मार्ग से कसेरा मुहल्ला विष्णुगढ़ को जोड़ने वाली पक्की सड़क जर्जर स्थिति में है. इस रोड पर पैदल भी चलने में लोगों को परेशानी हो रही है. इस रोड से होकर छोटी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि कहीं-कहीं गड्ढे बन गए हैं और सड़क पर बोल्डर निकल आए हैं. प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत कई वर्ष पूर्व इस रोड का निर्माण किया गया था, अब जर्जर स्थिति में हो गया है. चलनिया से कसेरा मोहल्ला की दूरी लगभग दो से ढाई किलोमीटर है. बरसात के दिनों में और अधिक परेशानी का सामना राहगीरों को करनी पड़ती है. इस रोड से होकर नावाडीह, कसेरा मोहल्ला, विष्णुगढ़, चलनिया बस्ती समेत अन्य जगहों पर लोग आना जाना करते हैं. पूर्व उप प्रमुख बबीता कुमारी ने बताया कि इस जर्जर सड़क के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. मुखिया रामचंद्र यादव ने कहा कि काफी दिनों से सड़क की स्थिति खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version