स्वर्ण व्यावसायियों के हितों की अनदेखी उचित नहीं : कश्मीर सिंह

स्थानीय स्वर्णकार भवन में हजारीबाग स्वर्णकार व्यवसाय संघ की ओर से कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM

हजारीबाग.

स्थानीय स्वर्णकार भवन में हजारीबाग स्वर्णकार व्यवसाय संघ की ओर से कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. व्यवसायियों ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत, डॉ दिलीप सोनी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अशोक नूरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राजेंद्र लाल, राष्ट्रीय मंत्री, वीरेंद्र प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विक्रम सोनी व संचालन विजय केसरी ने किया. स्वागत भाषण रामसेवक सोनी ने प्रस्तुत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार स्वर्णकार के हितों की अनदेखी कर रही है. यह किसी भी दृष्टि में उचित नहीं है. सोने पर कस्टम ड्यूटी लगभग 14 परसेंट है. इसे कम किया जाना चाहिए. सोने पर तीन प्रतिशत जीएसटी लागू है, सरकार तत्काल व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा आज की बदली परिस्थिति में व्यवसायियों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र लाल ने कहा कि अभी भी स्वर्ण व्यवसाय पर विभिन्न किस्म के सरकारी अंकुश लगे हुए हैं. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक नूरी, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, रामसेवक सोनी, राजकुमार सोनी, मनोज गुप्ता, अगस्त क्रांति सोनी, विमल सोनी, निशांत सोनी, कुणाल सोनी, रिंकू वर्मा, प्रिंस कुमार, तारकेश्वर सोनी, संजय सोनी, सोनू सोनी, रंजीत सोनी, राजू सोनी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन डॉ केके वर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version