Loading election data...

60 टीबी मरीजों में से छह को गोद लेकर दिया पोषण किट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में सोमवार को 60 टीबी मरीजों में से छह लोगों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:29 PM

इचाक.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में सोमवार को 60 टीबी मरीजों में से छह लोगों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट दिया गया. गोद लेने वाले पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी छह माह तक निजी खर्च से मरीजों को पोषण किट के रूप में सरसों तेल, रहर दाल, चना दाल, सोयाबीन, चना, बादाम और गुड़ देंगे ताकि उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. जिन लोगों ने गोद लिया है उसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश दो मरीज, बीपीएम अनीता तिर्की एक मरीज, लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह एक मरीज, स्वास्थ्य मैनेजर मनीष कुमार सिंह एक मरीज व सीएचओ पार्थव घोष ने एक मरीज को गोद लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ओमप्रकाश ने कहा कि प्रखंड के चिन्हित 60 टीवी मरीजों को सरकार की ओर से प्रत्येक माह 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में और मुफ्त में दवाइयां दी जाती है. मौके पर मलेरिया टेक्नीशियन संत कुमार, फार्मा रमेश कुमार, एसटीएस टीबी सौरव कुमार, अनवरी बेगम, डब्ल्यू एचओ के मॉनिटर, एल टी आनंद कुमार के अलावा एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version