यात्री शेड नहीं रहने से धूप में खड़े होकर करते हैं बस का इंतजार
टंडवा-हजारीबाग भाया केरेडारी मुख्य पथ में सैकड़ों यात्री बसें, टेंपो, मालवाहक चलते हैं.
केरेडारी.
टंडवा-हजारीबाग भाया केरेडारी मुख्य पथ में सैकड़ों यात्री बसें, टेंपो, मालवाहक चलते हैं. बसों और छोटी-बड़ी यात्री गाड़ियों के ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है. केरेडारी में बस स्टैंड या टेंपो स्टैंड नहीं बने हैं. राज्य पथ संख्या सात के किनारे बसें चौक-चौराहों पर खड़ी कर दी जाती है. यात्री खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करते हैं. तेज गर्मी हो या बारिश यात्री चौक-चौराहे या दुकानों में बैठकर बसों का इंतजार करते हैं. 1.40 लाख आबादी वाला केरेडारी हजारीबाग जिला मुख्यालय से 40 किमी दूरी है. लोयसुकवार चौक, केरेडारी मेन चौक, कोदवे चौक, पतरा चौक में वर्षों पहले बने यात्री शेड मरम्मत के आभाव में जर्जर हो कर गिरने के कगार पर हैं. जबकि केरेडारी बेल चौक, भदई खाप चौक, गर्रीकला चौक, राजाबागी मोड़ समेत कई अन्य स्थानों में शेड की कोई व्यवस्था नहीं है. चौक-चौराहों पर पेयजल और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है