धोबिया तालाब में किसी नाले को नहीं किया जायेगा बंद : सहायक अभियंता

नगर निगम क्षेत्र के धोबिया तालाब सुंदरीकरण निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाला बंद किये जाने की शिकायत नगर आयुक्त से की है.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 7:02 PM

स्थानीय लोगों ने नाला बनाने की मांग की

हजारीबाग.

नगर निगम क्षेत्र के धोबिया तालाब सुंदरीकरण निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाला बंद किये जाने की शिकायत नगर आयुक्त से की है. नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. कहा है कि धोबिया तालाब में आने वाला पानी का मुख्य नाला बंद कर दिया गया है. इससे बरसात के दिनों में मोहल्ले में पानी भरने की आशंका है. यह नाला पुराना बस स्टैंड, सदानंद मार्ग रोड, कॉलेज मोड़ रोड का पानी धोबिया तालाब में मुख्य नाला से होकर जाता है. तालाब के आसपास रहने वाले राम किशोर दांगी, रामनारायण दांगी, नीरज कुमार, तरुण कुमार, बरुण कुमार, प्रदीप कुमार, पूजा कुमारी, सुनीता दास समेत कई लोगों ने कहा कि नाला को भरकर सड़क बना दी गयी. इससे नाला से पानी बहाव पूरी तरह से बंद कर दिया गया. शीघ्र नाला से पानी निकासी करने के लिए कलवट बनाने की मांग की है.

सभी नाले का पानी ट्रीटमेंट कर तालाब में छोड़ा जायेगा :

नगर निगम के सहायक अभियंता आनंद भूषण, कनीय अभियंता विकास रवाणी ने बताया कि धोबिया तालाब में आने वाले सभी नाले के पानी को ट्रीटमेंट कर तालाब में छोड़ा जायेगा. इसके लिए तालाब के पश्चिम, दक्षिण, उत्तर दिशा से आने वाले सभी नाले को एक नाला से जोड़ा जायेगा और तालाब के पश्चिम दिशा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. वहां से सभी आने वाले सभी गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर तालाब में छोड़ा जायेगा. तालाब के आसपास किसी भी नाले को बंद नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version