16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर थाना खुला, ऑनलाइन ठगी के शिकार लोग कर सकेंगे एफआइआर

हजारीबाग पुराना पुलिस कार्यालय भवन में सोमवार को साइबर थाना का उदघाटन एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया.

मुख्यालय डीएसपी बने साइबर थाना प्रभारी

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग पुराना पुलिस कार्यालय भवन में सोमवार को साइबर थाना का उदघाटन एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से संबंधित मामले अब साइबर थाना में दर्ज किया जायेगा. मुख्यालय डीएसपी श्रीनीरज थाना प्रभारी होंगे. पूर्व से हजारीबाग में साइबर सेल था. मुख्यालय से नोटिफिकेशन होने के बाद साइबर थाना का उदघाटन किया गया. इस थाना में एसआई देवानंद राणा के अलावा अन्य दो दारोगा, चार आरक्षी को प्रतिनियुक्त किया गया. साइबर मामले की जांच व साइबर अपराधियों को ट्रेप करने के लिए पूरी संसाधन दी गयी है. इसमें कंप्यूटर, नेट समेत अन्य संसाधन मुहैया कराया गया है. मौके पर सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष, मुख्यालय डीएसपी श्री नीरज, सदर थाना प्रभारी सपन महथा समेत अन्य लोग शामिल थे.

साइबर अपराधियों से शिकार लोगों को मिलेगी मदद :

एसपी ने बताया कि हजारीबाग में साइबर थाना खुल जाने से साइबर अपराधियों के शिकार हुए लोगों को मदद मिलेगी. साइबर अपराध मामले में हैकिंग, पहचान की चोरी, साइबर ठगी, धोखाधड़ी, विभिन्न साइट से ब्लैक मेलिंग समेत अन्य मामले की जांच होगी. साइबर अपराध कंप्यूटर, नेटवर्क या डिजिटल उपकरणों के किसी अन्य सेट का उपयोग करके की जानेवाली आपराधिक गतिविधियां शामिल है. साइबर अपराध फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और टिकटाॅक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देने और ठगने में किया जाता है. इस तरह के मामले साइबर अपराध के अंतर्गत आते हैं. इसकी जांच इंसपेक्टर रैंक के अधिकारी करेंगे. जबकि साइबर थाना प्रभारी डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें