इचाक.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने सभी उपकेंद्रों में मई में किये गये कार्यों की समीक्षा की. एक माह तक किए गए टीकाकरण, ओपीडी मरीज की जांच, एनसीडी, टीबी, मलेरिया समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर चर्चा की. डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि मरीजों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं, गांव गांव में सहिया है. आंगनबाड़ी व उपकेंद्रों में महिलाओं और मरीजों की जांच की व्यवस्था है. इसके बावजूद लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह ने खराब परफॉर्मेंस वाले केंद्रों से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगायी. साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वेतन स्थगित करने की हिदायत दी. मौके पर बीपीएम अनीता तिर्की, फार्मा रमेश कुमार, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी के अलावा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है