दारू में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव में 67.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. प्रखंड में 41807 मतदाता हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:00 PM

कुल मतदाता 41807 में से 28351 वोटरों ने किया मतदान

दारू.

लोकसभा चुनाव में 67.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. प्रखंड में 41807 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 21483 और महिला मतदाता 20324 हैं. कुल मतदाता में 28351 मतदाताओं ने अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान किए. मतदान करने में महिला मतदाता आगे रहीं. दारू में महिला मतदाताओं ने 73.79 प्रतिशत मतदान किए. जबकि 62.37 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. दारू प्रखंड क्षेत्र तीन विधानसभा सदर, मांडू और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शामिल है. दारू के मतदाता दो लोकसभा हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा चुनाव में मतदान करते हैं. मतदान करने के लिए 56 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें बीडीओ हारून रशीद, सीओ नवीन कुन्नु, थाना प्रभारी सफीक खान के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया.इधर, सदर प्रखंड में लोकसभा चुनाव में 64.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. प्रखंड में कुल मतदाता की संख्या 90941 है. इसमें पुरुष मतदाता 28663 और महिला मतदाता 29750 हैं. सदर में पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. कुल मतदाताओं में 58411 मतदाताओं ने मतदान कर अपनी सरकार चुनी. बीडीओ नीतू सिंह, सीओ कुमार मयंक भूषण सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version