जिले में बिजली की लचर व्यवस्था दुरुस्त की जाय : अशोक
खतियानी परिवार की बैठक शनिवार को धरनास्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में हुई.
खतियानी परिवार की बैठक
हजारीबाग.
खतियानी परिवार की बैठक शनिवार को धरनास्थल के समीप अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खतियानी परिवार के लोगों ने मांग की कि जिले में बिजली की लचर व्यवस्था दुरुस्त की जाय. बिजली के 33 हजार और 11 हजार वोल्ट वाले तार में होनेवाली गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी जाए. ग्राम भेलवारा में गुड़िया देवी के घर के बीच से 11 हजार वाेल्ट के तार और पोल गुजरने से उस महिला को सरकारी आवास बनवाने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने विभाग से मांग की है कि उक्त तार और पोल को स्थानांतरित करें ताकि उसका सरकारी आवास बन सके. खतियानी परिवार ने हजारीबाग, कोडरमा, चतरा में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए मतदाताओं को बधाई दी. मौके पर सईद अहमद, शम्भू ठाकुर, महेश विश्वकर्मा, बाबुूभाई विद्रोही, मो साबिर, बोधी साव, बिन्दु देवी, मो हकीम, तनवीर अहमद, सुरेश महतो, विजय मिश्रा, मुन्नी देवी, उर्मीला देवी समेत बहुत साथी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है