मतदान शांतिपूर्वक कराने को लेकर मतदान कर्मियों को निर्देश
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिया है.
हजारीबाग.
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हो इस पर मतदान कर्मी विशेष ध्यान रखें. मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए. जिस मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां सुरक्षित मतदान कर्मियों को सेक्टर ऑफिसर के साथ संबद्ध बनाये रखने की बात कही. समय पर मतदान करने के लिए एक समय में तीन मतदाताओं को कतार में मतदान केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाय. जहां 1000 से अधिक मतदाता हैं. देर संध्या तक मतदान होने की संभावना है, वहां विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था व जेनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाये. नैंसी सहाय ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान किसी सहायता की आवश्यकता होती है तो सुरक्षित मतदान कर्मी को लगाया जाय. सभी बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को बैठने व वेटिंग कम्पार्टमेंट के सेटअप करने के संबंध में प्रशिक्षण जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है