24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर-पार की लड़ाई की तैयारी में टाटीझरिया के जनप्रतिनिधि

टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने डहरभंगा पंचायत भवन में बुधवार को बैठक की.

अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ सरकारी कार्यक्रमों व बैठकों का करेंगे बहिष्कार

टाटीझरिया.

टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने डहरभंगा पंचायत भवन में बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि कुमार सिंह व संचालन प्रमुख संतोष मंडल ने किया. बैठक में प्रखंड के अधिकारियों की कार्यप्रणाली और उनके कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में मुखिया कुमारी माधुरी, झरपो मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, भराजो मुखिया स्वस्तिका कुमारी, डहरभंगा मुखिया रेखा देवी, धरमपुर मुखिया कांति देवी, डुमर मुखिया ममता देवी, टाटीझरिया मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, खैरा पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार दास, डहरभंगा पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, धरमपुर पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार यादव, बेडम पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नरेश हेंब्रम, रवींद्र यादव, सुजीत रजक, अशोक कुमार, परमेश्वर प्रसाद यादव, महेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पांडेय शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय और थाना में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों और बैठकों का टाटीझरिया प्रखंड के जनप्रतिनिधि बहिष्कार करेंगे. प्रखंड सह अंचल कार्यालय और टाटीझरिया थाना में अधिकारी और कर्मियों के मनमानी रवैये से आम जन परेशान हैं. जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री झारखंड से मिलने का समय मांगा है. बैठक में प्रधानमंत्री, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड, ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, सांसद, उपायुक्त, एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. अगली बैठक तीन जुलाई 2024 दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय टाटीझरिया में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें