बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सदर बीडीओ नीतु सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गुरुवार को बैठक की.
हजारीबाग.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सदर बीडीओ नीतु सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गुरुवार को बैठक की. सभी मजिस्ट्रेट को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराये गये. बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेवारी दी है. इन्होंने कहा कि सदर प्रखंड में 101 मतदान केंद्र है. इसके लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया. सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ताकि पोलिंग पार्टी अपना मतदान कार्य बेहतर रूप से कर सकें. बीडीओ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 20 मई को मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करें. सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान किया जायेगा. मौके पर सुदामा पासवान समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है