डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से व्यवसाय प्रभावित, जानें कारोबारी जगत की इस पर प्रतिक्रियाएं

घर पर बाइक खड़ा कर छोड़ दिया है. कुंदा चौक स्थित वर्मा टेलीकॉम सह सीएससी के संचालक विशाल वर्मा ने कहा कि डीजल के दाम में वृद्धि होने से फोटो कॉपी करने की लागत बढ़ गयी है. जेनरेटर का खर्च भी बढ़ गया है. लॉकडाउन के कारण आम आदमी की आय वैसे ही कम हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2021 2:07 PM

कुंदा : डीजल, पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने से लोग परेशान हैं. व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है. छोटे व बड़े व्यवसायियों को कारोबार संचालन करने में परेशानी हो रही है. इसपर प्रखंड के व्यवसायियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी मनोज कुमार यादव ने कहा कि पेट्रोल का दाम बढ़ने से बाइक में पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं.

घर पर बाइक खड़ा कर छोड़ दिया है. कुंदा चौक स्थित वर्मा टेलीकॉम सह सीएससी के संचालक विशाल वर्मा ने कहा कि डीजल के दाम में वृद्धि होने से फोटो कॉपी करने की लागत बढ़ गयी है. जेनरेटर का खर्च भी बढ़ गया है. लॉकडाउन के कारण आम आदमी की आय वैसे ही कम हो गयी है.

प्रति पेज फोटोकॉपी का रेट यदि बढ़ा देते हैं, तो ग्राहकों को परेशानी होगी. मालती इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के संचालक मनोज साहू ने बताया कि पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ घरेलू गैस का दाम भी बढ़ गया है. ऐसे में कुछ लोगों ने गैस रिफिल कराना बंद कर दिया है. इसके अलावा अन्य वस्तुओं के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version