13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: कुंआ से मिला बेटी का शव, परिजनों ने कर दिया ससुराल वालों के दरवाजे पर अंतिम संस्कार, जानें मामला

हजारीबाग में एक नवविवाहित बेटी के परिजनों ने उनकी मौत पर ससुराल वालों के घर के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में दो सितंबर की रात अर्द्धनिर्मित कुएं से एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी (22 वर्ष, पति अजीत यादव) के रूप में की गयी. वह चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहनेवाली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतका के मायकेवालों को सौंप दिया.इस घटना से आक्रोशित जगदीशपुर गांव निवासी व मृतका के पिता जगदीश यादव व अन्य रिश्तेदारों ने बेटी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल चतरो में ही करने का निर्णय लिया. इसके बाद सभी मृतका का पार्थिव शरीर लेकर उसके ससुराल पहुंचे और उसके ससुराल के घर के दरवाजे के सामने चिता सजा कर अंतिम संस्कार कर दिया. इससे पहले ससुरालवालों ने दरवाजे के सामन शव जलाने का विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई.

दो पक्षों के बीच स्थिति नियंत्रण में

घटना की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर हजारीबाग के बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार, एसआइ सुशील कुमार पुलिस बल के साथ चतरो पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव व मुखिया विजय यादव दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में जुटे रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट व अन्य आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. प्रीति की मौत के मामले में पिता जगदीश यादव के आवेदन पर ससुराल पक्ष के ग्यारह लोगों के विरुद्ध दो सितंबर को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. मृतका के पति अजीत यादव व उसके भाई नरेश यादव को गिरफ्तार कर उसी दिन जेल भेज दिया गया था.

Also Read: ACB Trap: हजारीबाग से पति के साथ मुखिया 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें