हजारीबाग : बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस ने दो दिन में दो ट्रकों से 61 मवेशियों को वाहन के साथ पकड़ा. 16 नवंबर की रात बरकट्ठा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रक (बीआर 06 जीबी 3687) को पकड़ा. ट्रक बिहार के रोहतास से 23 मवेशियों को लेकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि रात का फायदा उठा कर ट्रक चालक व व्यापारी गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे.
पकड़े गये ट्रक को पुलिस बरकट्ठा थाना ले गयी. मवेशियों को घंघरी गांव स्थित दिलीप सिंह खटाल के जिम्मे देखरेख के लिए दिया गया है. इस संबंध में बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पूर्व, गोरहर थाना पुलिस ने जीटी रोड पर जमुनिया घाटी के समीप ट्रक (एनएल 01 एल 8100) को पकड़ा था. इसमें बिहार के भोजपुर जिले से क्षमता से अधिक 38 मवेशियों को ट्रक में रख कर बंगाल ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने ट्रक चालक बिहार के ग्राम पियारो भोजपुर निवासी अनिल कुमार यादव, व्यापारी रमेश सिंह (पिता दशई सिंह) आैर ग्राम बिक्रमगंज रोहतास निवासी जंगाली सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में गोरहर थाना में ट्रक मालिक अशोक सिंह समेत चालक एवं व्यापारी को नामजद आरोपी बनाया गया है.