हजारीबाग के दनुआ घाटी में दो ट्रक पलटा, चालक व उपचालक घायल

हजारीबाग के दनुआ घाटी में दो ट्रक के पलटने से चालक व उपचालक घायल हो गये. जिससे घटनास्थल पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को वहां से हटाया गया.

By Sameer Oraon | June 8, 2024 1:44 PM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में स्थित दनुआ घाटी में शनिवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गयी. दरअसल चौपारण जिले के एनएचटू स्थित इस घाटी में दो ट्रक पलट गया. जिसमें ट्रक चालक तथा उनके साथ मौजूद उपचालक घायल हो गए. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबी जाम लग गयी.

जमे में फंसे यात्रियों का करना परेशानी का सामना

इधर जैसे ही इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस को मिली वह घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने में लग गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को वहां से हटा लिया गया. जब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली. जाम में फंसे रहने के कारण यात्रियों को तपती गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं घायल चालक व उपचालक को उपचार के अस्पताल में ले जाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सरिया लदा हुआ था.

दनुआ घाटी को कहा जाता है मौत की घाटी

बता दें कि हजारीबाग के दनुआ घाटी को मौत की घाटी कहा जाता है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. हादसे की वजह कई जगहों पर टर्निंग प्वॉइंट व जंपिंग प्वॉइंट होना है. जिस वजह से इस रास्ता से गुजरने वाला हर वाहन चालक अपना संतुलन बना नहीं पाता है. तीखे मोड़ व जंपिंग प्वॉइंट को लेकर यहां पर कोई साइन भी लगाया गया. इससे रात में आने जाने वाले लोगों को अक्सर दुर्घटना का खतरा मंडराता है. हालांकि इसके सुधार की दिशा में कई काम किये जा रहे हैं. लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

Also Read: हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक, इस बार किसके सिर सजेगा ताज?

Next Article

Exit mobile version