नावानगर बंधन बैंक लूट का अभियुक्त हजारीबाग से गिरफ्तार

नावानगर पुलिस ने हजारीबाग के सुरेश मोहल्ला में छापेमारी कर 20 अप्रैल 22 को बंधन बैंक लूटकांड के फरार अभियुक्त ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 6:37 PM

बक्सर (बिहार).

नावानगर पुलिस ने हजारीबाग के सुरेश मोहल्ला में छापेमारी कर 20 अप्रैल 22 को बंधन बैंक लूटकांड के फरार अभियुक्त ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ग्राम थाना दावथ के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दो वर्ष पूर्व नावानगर बाजार स्थित बंधन बैंक लूटकांड में अभियुक्त था, जो काफी दिनों से हज़ारीबाग में छिप कर रह रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हजारीबाग में छिपा हुआ है. सूचना पर स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि 20 अप्रैल 22 को बंधन बैंक नावानगर में बैंक बंद होने के कुछ देर पहले चार अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख 64 हजार रुपये, लैपटॉप और कई मोबाइल लूट लिया था. इसको लेकर बंधन बैंक के मैनेजर द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version