योग ओलंपियाड के लिए अनाथ स्कूल के मोहित और सन्नी का चयन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (अनाथ विद्यालय) के दो विद्यार्थियों ने मंगलवार को राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 के विजेता बन जिला का नाम रौशन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:52 PM

हजारीबाग.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (अनाथ विद्यालय) के दो विद्यार्थियों ने मंगलवार को राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 के विजेता बन जिला का नाम रौशन किया. मोहित कुमार कक्षा छह और सन्नी कुमार कक्षा नौवीं का विद्यार्थी है. दोनों का चयन नेशनल स्तर पर हुआ. दोनों नेशनल लेवल पर मैसूर में होने वाली योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इससे पहले पांच जून से दोनों विद्यार्थी रांची में अभ्यास करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद रांची की ओर से किया गया. अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इधर, विजेता बनने की खबर से स्कूल परिवार गौरवान्वित है. डीएसइ संतोष गुप्ता ने विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी. शारीरिक शिक्षिका पुष्पा कुमारी की सराहनीय भूमिका की तारीफ की गयी. शारीरिक शिक्षिका पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थी योग व अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023-24 में विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version