नामजद की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन थाना पहुंचकर जताया विरोध

आदिवासी बहुल लोटवा गांव में 18 अप्रैल 2024 को विवाहिता सोनी कुमारी (पति विकास कुमार दास) की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 7:15 PM

विवाहिता की मौत के दो माह बाद भी कई आरोपी खुलेआम घूम रहे

इचाक.

आदिवासी बहुल लोटवा गांव में 18 अप्रैल 2024 को विवाहिता सोनी कुमारी (पति विकास कुमार दास) की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. मायके वालों के आवेदन पर इचाक थाना कांड संख्या 44/24 के तहत दहेज हत्या और पत्नी के रहते एक अन्य महिला से शादी करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. पति विकास कुमार दास, विकास की दूसरी पत्नी मनीषा कुमारी, ससुर जगदीश राम, देवर मुकेश कुमार दास, सास मोहनी देवी, ननद सुनिता कुमारी, अन्य रिश्तेदार अनिल राम, रोहन राम, योगेंद्र रविदास, पप्पू कुमार समेत 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विकास कुमार दास को घटना के एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर घटना के दो माह बाद भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतका के परिजन समेत टाटीझरिया के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को इचाक थाना पहुंचे. फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. इचाक पुलिस ने विकास कुमार दास की दूसरी पत्नी मनीषा कुमारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version