आठवीं बोर्ड में हजारीबाग जिले को राज्य में प्रथम स्थान

झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:15 PM

29300 में 28439 विद्यार्थियों को मिली सफलता

हजारीबाग.

झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. हजारीबाग जिला 97.06 प्रतिशत लाकर राज्य में टॉपर बना है. जिले में 29300 विद्यार्थी आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 28439 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. 831 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे हैं. वहीं, 30 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे. मंगलवार दोपहर बाद रिजल्ट जारी हुआ. हजारीबाग राज्य में टॉपर बनने पर डीएसइ संतोष गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को बधाई दी है. कहा और बेहतर परिणाम के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आगे भी जारी रहेगी. डीएसइ ने देर शाम सभी बीइइओ व संबंधित शिक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कार्य योजना बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version