इचाक.
इचाक-पदमा थाना सीमा क्षेत्र पर चमेली झरना (बंद पत्थर खदान) के गहरे पानी में छह जून की करीब चार बजे शाम में डूबे हजारीबाग जैन मंदिर गली का युवक जमन अब्बास का 108 घंटे के बाद भी पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम 8, 9 और 10 जून को छह बजे सुबह से शाम 6.25 बजे तक गहरे पानी में 36 घंटे तक रेस्क्यू कर युवक को ढूंढने में लगी रही पर सफलता नहीं मिली. चमेली झरना में डूबे युवक का बॉडी निकालने के लिए 10 जून को भी दिन भर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ डटे रहे. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने रेस्क्यू समाप्त करने के बाद कहा कि एनडीआरएफ की टीम 36 घंटे तक युवक को ढूंढ़ने में जीतोड़ कोशिश की पर सफलता नहीं मिली है. 11 जून को भी एनडीआरएफ की टीम का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जमन अब्बास के साथ घूमने आया युवक मो सैफ को भागलपुर से इचाक पुलिस ले आयी है. उसकी निशानदेही पर एनडीआरएफ की टीम गहरे पानी में जमन अब्बास की तलाश मशक्कत से कर रही है. छह जून को हजारीबाग चमेली झरना स्नान करने आए दूसरे टीम के युवकों ने भी इचाक पुलिस को बताया कि जमन अब्बास स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में डूब गया. इधर, जमन अब्बास का बॉडी नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं. माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है