जगन्नाथ रथ यात्रा का घर-घर पहुंचा रहे हैं आमंत्रण पत्र

सियरकोनी धाम से सात जुलाई को रथायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जाेर-शोर से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 3:35 PM

चौपारण.

सियरकोनी धाम से सात जुलाई को रथायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जाेर-शोर से चल रही है. रथयात्रा में विराजमान भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा नगर भ्रमण के दौरान भक्तों को दर्शन देंगे. आयोजक बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों में आमंत्रण पत्र भेजने का काम कर रहे हैं. हजारीबाग, कोडरमा, चतरा व बिहार के गया जिला पदाधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेजने का काम किया जा रहा है. इस रथयात्रा में सांसद मनीष जायसवाल, कोडरमा की मंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा के कालीचरण सिंह आमंत्रित हैं. रथयात्रा को सफल बनाने मंदिर संस्थापक डॉ केसवानंद प्रभु, भाजपा नेता मनोज यादव, हरिश्चंद्र सिंह, प्रभात सिंह, भूमिदाता संजय सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक सिंह, राजदेव यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, अशोक सिंह, शशि शेखर, उदय राणा, रामचन्द्र सिंह, गुरुदेव साव, राकेश पांडेय, सतीश सिंह सहित कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version