केडी चिल्ड्रेन अकादमी स्कूल का समर कैंप
केडी चिल्ड्रेन अकादमी हाईस्कूल मुनका बगीचा में 21 मई से चल रहे समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ.
हजारीबाग.
केडी चिल्ड्रेन अकादमी हाईस्कूल मुनका बगीचा में 21 मई से चल रहे समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता उपस्थित हुए. प्रचार्या मीनू गुप्ता, उप प्रचार्या हेमलता मिश्रा व तरंग ग्रुप के निदेशक ने भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की. प्राचार्या ने कहा कि कैंप में विद्यार्थियों को अवकाश का सकारात्मक उपयोग करने और अनुशासन समेत सर्वांगीण विकास संबंधी मार्गदर्शन दिया गया. समारोह में तरंग ग्रुप द्वारा बच्चों के बीच रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में तनिशा कुमारी, रौशनी कुमारी और अश्विका कुमारी को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्या ने नृत्य शिक्षिका शिवानी प्रिया, चित्रकला शिक्षक प्रीत राज आनंद को भी सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है