भीषण गर्मी में इंसान के साथ बेजुबान भी परेशान

विष्णुगढ़ प्रखंड के लोग प्रचंड गर्मी से बेहद परेशान हैं. गर्मी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:14 PM
an image

प्रतिनिधि, विष्णुगढ़

विष्णुगढ़ प्रखंड के लोग प्रचंड गर्मी से बेहद परेशान हैं. गर्मी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को दिन और रात दोनों समय में गर्मी परेशान कर रही है. अनियमित बिजली की आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. पंखा से गर्म हवा निकल रही है. दिन में लोग पेड़-पौधों के पास जाकर समय गुजार रहे हैं. धूप की तपिश की वजह से लोग परेशान हैं. सूर्योदय होने के कुछ देर बाद गर्मी बढ़ जाती है. कुआं, नदी, तालाब का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. आदमी के साथ-साथ इस गर्मी में मवेशी को भी परेशानी हो रही है. मवेशी पेड़ के छाया के पास आकर बैठ जाते हैं. नींबू पानी, सत्तू का शरबत, गन्ना का जूस का सेवन लोग कर रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लोग धूप से बचे. बहुत जरूरी काम होने पर घरों से निकले. ढीला ढाला कपड़ा पहने. घर का बना हुआ नींबू पानी का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version