नदी में चुआं बनाकर पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण

गोरहर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बंधुआडीह में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 7:23 PM

बंधुआडीह गांव में पेयजल संकट गहराया

बरकट्ठा.

गोरहर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बंधुआडीह में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया. बंधुआडीह गांव में आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. गांव की आबादी 250 करीब है. लोग पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण नदी में चुआं बनाकर गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. बंधुआडीह गांव में एक भी चापानल और कुआं नहीं है. सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना भी गांव तक नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीण शिकारी मांझी, सुरेश सोरेन, मुकेश टुडू ने बताया कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता व जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में अपनी झलकियां दिखा कर चले जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक हम ग्रामीणों की समस्यायों की कोई सुध नहीं ली. सूचना मिलने पर जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, गोरहर मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो समेत अन्य लोगों ने ग्रामीणों की समस्यायों गांव जाकर जाना. इस मसले को लेकर सीके पांडेय ने पीएचडी विभाग के अधिकारी व विभागीय एसडीओ से बात कर अतिशीघ्र पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की. जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि जल्द पेयजल की व्यवस्था दूर नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version