केरोसिन तेल विस्फोट में मारे गये आश्रितों को मिला चार-चार लाख का चेक, फिर डीसी ने की ये घोषणा
वहीं देवंती देवी (76), डुमर चुटियारो के परिजन के उपस्थित नहीं रहने के कारण उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गयी है. यह मुआवजा राशि उनके आने के बाद दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा केरोसिन तेल दुर्घटना के घायलों को आयुष्मान योजना के तहत समुचित इलाज किया जायेगा. साथ ही आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राशि पर विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा.
हजारीबाग : केरोसिन तेल दुर्घटना में प्रभावितों को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मुआवजा राशि दी है. उन्होंने चार मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन कोष से चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया. मृतक सविता देवी (28) व आयुष कुमार (11), अमनारी निवासी के परिजन बसंत ठाकुर और मृतक सुमन कुमारी (ढाई वर्ष), पारडीह, चुटियारो के परिजन केदार राम को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
वहीं देवंती देवी (76), डुमर चुटियारो के परिजन के उपस्थित नहीं रहने के कारण उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गयी है. यह मुआवजा राशि उनके आने के बाद दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा केरोसिन तेल दुर्घटना के घायलों को आयुष्मान योजना के तहत समुचित इलाज किया जायेगा. साथ ही आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राशि पर विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon